Last Updated: Monday, February 24, 2014, 22:49
गोवा के साडा सब-जेल के जिस सेल में ‘तहलका’ के संस्थापक-संपादक तरूण तेजपाल और छह अन्य बंदियों को रखा गया है, वहां से कथित तौर पर मोबाइल फोन बरामद किए जाने के बाद जेल अधिकारियों ने तेजपाल एवं छह अन्य के खिलाफ आज एक औपचारिक पुलिस शिकायत दर्ज करायी।