Last Updated: Monday, July 8, 2013, 10:54
राउल कास्त्रो ने एनएसए की नीतियों का गोपनीय खुलासा करने वाले स्नोडेन को लातिन अमेरिकी देशों द्वारा शरण दिए जाने की पेशकश का समर्थन किया है लेकिन इस बारे में कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिया है कि क्यूबा उसे शरण या सुरक्षित मार्ग उपलब्ध कराने का इच्छुक है या नहीं।