Last Updated: Wednesday, May 9, 2012, 09:37
हाईकोर्ट ने आज रवि ऋषि के नेतृत्व वाले वेक्ट्रा समूह की उड़ान कंपनी ग्लोबल वेक्ट्रा हेलीकॉर्प लिमिटेड (जीवीएचएल) की याचिका पर केंद्र से जवाब देने को कहा जिसमें सुरक्षा मंजूरी वापस लेने के सरकार के हाल के फैसले को चुनौती दी गई है ।