Last Updated: Monday, December 2, 2013, 22:45
पहलवान संग्राम सिंह के साथ पिछले दो वर्षो से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहीं अभिनेत्री पायल रोहतगी कहती हैं कि वह उन्हें बहुत याद करती हैं और संभवत: जल्द उनसे शादी करें। संग्राम इन दिनों कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहे टीवी रियलिटी शो `बिग बॉस साथ-7` में बतौर प्रतिभागी दिखाई दे रहे हैं।