Last Updated: Thursday, October 24, 2013, 14:41
केरल में पहली बार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के किसी उम्मीदवार ने एक ग्राम पंचायत के अध्यक्ष पद का चुनाव जीता है। बसपा की पाषर्द बिंदू बीजू को कल हुए चुनावों में कोट्टायम जिले में कोरथोदु पंचायत का अध्यक्ष चुना गया। उन्होंने एलडीएफ उम्मीदवार टी वी सीताम्मा के चार मतों के मुकाबले आठ मत हासिल किए।