Last Updated: Thursday, April 17, 2014, 23:39
देश की तीसरी सबसे बड़ी साफ्टवेयर सेवा कंपनी विप्रो का लाभ मार्च 2014 को समाप्त तिमाही में 28.8 प्रतिशत बढ़कर 2,226.5 करोड़ रुपये रहा। वैश्विक बाजार की धारणा में सुधार तथा लागत अनुकूल रखने में सफलता के कारण कंपनी का मुनाफा सुधरा है।