Last Updated: Tuesday, November 19, 2013, 23:26
भारतीय मूल की क्षमा सावंत को अमेरिका के सेटल सिटी काउंसिल के लिए चुन लिया गया है। पुणे में पैदा हुईं क्षमा (40) ने जब 1,640 मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी रिचर्ड कोनलिन पर बढ़त बनाई तो कोनलिन ने अपनी हार स्वीकार कर ली।