Last Updated: Friday, May 2, 2014, 22:46
कांग्रेस और भाजपा के बीच टकराव शुक्रवार को उस समय बढ़ा जब सरकार ने कहा कि वह ‘कामचलाऊ सरकार’’ नहीं है और अंतिम दिन तक निर्णय लेती रहेगी जबकि भाजपा ने ‘अंतिम दिनों वाली सरकार’ द्वारा सीआईसी और लोकपाल तथा स्नूपगेट जांच के लिए न्यायाधीश की नियुक्ति सहित शीर्ष पदों पर नियुक्तियों पर आपत्ति जताई है।