Last Updated: Monday, September 17, 2012, 20:20
भारत में बड़े अमीरों की तादाद 7,730 है जिनके पास कुल 925 अरब डॉलर की संपत्ति है। हालांकि, एक साल पहले की तुलना में इन अमीरों की संख्या और संपत्ति कम हुई है। यह बात वैश्विक संपत्ति का आकलन करने वाली कंपनी वेल्थ एक्स ने कही।