Last Updated: Wednesday, November 20, 2013, 16:56
अभिनेत्री करीना कपूर ने उनकी आगामी फिल्म `गोरी तेरे प्यार में` इमरान खान के अभिनय की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को प्रदर्शित हो रही इस फिल्म में इमरान ने अपना सर्वश्रेष्ठ अभिनय दिया है। फिल्म `एक मैं और एक तू` के बाद दोबारा इमरान संग जोड़ी बनाने वालीं करीना ने कहा कि इमरान बहुत मजेदार हैं।