Last Updated: Thursday, December 19, 2013, 19:41
अमेरिकी विदेश विभाग ने एक तरफ दावा किया है कि उसने सितंबर में भारतीय दूतावास को देवयानी खोबरागड़े के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी। दूसरी ओर अमेरिकी दावे के विपरीत भारतीय दूतावास के अधिकारियों का कहना है कि उस समय हुआ पत्राचार देवयानी की गुमशुदा नौकरानी के बारे में था।