Last Updated: Monday, December 9, 2013, 18:41
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार युनूस और आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलकिस्ट को अगले सप्ताह आईसीसी हाल आफ फेम में शामिल किया जायेगा। वकार और गिलक्रिस्ट आईसीसी क्रिकेट हाल आफ फेम में शामिल होने वाले क्रमश: 70वें और 71वें पुरूष सदस्य हैं।