Last Updated: Wednesday, June 11, 2014, 09:31
हैदराबाद के इंजीनियरिंग कॉलेज के 19 छात्रों और एक गाईड की खोज में लगे बचावकर्मियों को मामूली सफलता मिली है। ये छात्र लारजी जल विद्युत परियोजना के जलाशय से अचानक पानी छोड़ने के कारण बह गए थे। लापता छात्रों की तलाश अभी भी जारी है और बचावकर्मी सघन अभियान में जुटे हैं।