Last Updated: Saturday, January 11, 2014, 16:45
जनता के रियल नायक के तौर पर खुद साबित करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री ने जनता से सीधे रू-ब-रू हुए पर भीड़ बेकाबू होने की वजह से आज जनता दरबार कामयाब नहीं रहा। इस पर उनके पूर्व सहयोगी किरण बेदी ने कहा, सचिवालय की छत से नहीं चलती सरकार, संयम और सूझबूझ से काम करें केजरीवाल।