Last Updated: Wednesday, September 4, 2013, 21:36
भारत ने आज रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (एसएंडपी) के इस ताजा अनुमान को पूरी तरह खारिज कर दिया कि अगले एक से दो साल में देश की रेटिंग के घटने के ‘तीन में एक से अधिक के आसार हैं।’ भारत ने कहा कि ऐसे आसार ‘कोई संभावना’ नहीं है।