Last Updated: Wednesday, July 3, 2013, 00:10
भारत के हाथ से कजाकिस्तान स्थित काशागन तेल क्षेत्र निकल गया। यह क्षेत्र चीन की झोली में चला गया है। कजाकिस्तान सरकार ने तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) की इस क्षेत्र में कोनोकोफिलिप्स की हिस्सेदारी खरीदने के लिये लगाई गई 5 अरब डॉलर की बोली को रोक दिया।