Last Updated: Sunday, April 6, 2014, 15:59
भारत में सतत मुनाफे वाली वृद्धि की रणनीति के तहत जर्मनी की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू और अधिक महंगी गाड़ियों की बढ़ावा दे रही है। कंपनी ने पिछले सप्ताह अपनी चार दरवाजों वाली कार एम6 ग्रैन कूपे का नया माडल पेश किया है जिसकी कीमत 1.75 करोड़ रुपये (दिल्ली में) होगी।