Last Updated: Friday, April 19, 2013, 19:47
नासा की नए उपग्रहों की खोज करने वाले टेलिस्कोप केप्लर ने पृथ्वी के समान सात नए उपग्रहों को खोज निकाला है। सातों उपग्रह एक ही तारे का चक्कर लगाने वाले उपग्रह हैं। इनमें से दो उपग्रहों की कक्षा अत्यधिक गर्म और अत्यधिक शीत क्षेत्र के मध्य में है। विशेषज्ञों का कहना है कि इन दो उपग्रहों पर जीवन की सम्भावना हो सकती है।