Last Updated: Thursday, March 20, 2014, 20:54
मशहूर लेखक और स्तंभकार खुशवंत सिंह को इस बात का दुख रहा कि उन्होंने महिलाओं को हमेशा कामुक नजर से देखा। पिछले वर्ष प्रकाशित ‘खुशवंतनामा: द लैसंस ऑफ माई लाइफ’ में उन्होंने दुख जताया कि उन्होंने अपने प्रारंभिक जीवन में कई बुरे काम किए जैसे गौरेया, बत्तख और पहाड़ी कबूतरों को मारना।