Last Updated: Tuesday, September 25, 2012, 21:28
बिकनी गर्ल और न्यूड पोज देकर सुर्खियों में आईं पूनम पांडे ने अब साड़ी पहनकर सनसनी मचाई है। पूनम साड़ी पहन कर गणपति के दर्शन किए। न्यूड पोज देने के मामले में काफी चर्चित हुई पूनम पांडे गणेश उत्सव के दौरान साड़ी में नजर आई। पूनम को अब साड़ी में देखकर देखकर लोग दंग रह गए।