Last Updated: Wednesday, October 9, 2013, 15:17
‘नमो’ के स्टीकर वाली टीशर्ट, कुर्ते और साड़ियों के बाद अब गुजरात में चल रहे गरबा महोत्सव में नरेंद्र मोदी के टैटू की धूम मची है। अहमदाबाद में गरबा आयोजनों में पुरूषों के हाथों में मोदी वाले अस्थायी टैटू नजर आ रहे हैं। वहीं महिलाओं को खुली पीठ वाली (बैकलेस) चोली और बल्ब वाले लहंगों में देखा जा सकता है।