Last Updated: Sunday, May 12, 2013, 18:00
पुणे में वर्ष 2010 में बम विस्फोट में 17 लोगों की मौत और 60 अन्य के घायल होने के बाद चर्चा में आयी जर्मन बेकरी शहर के घने कोरेगांव पार्क इलाके में औपचारिक रूप से फिर से खुल गई है। बेकरी के मालिकों को उम्मीद है कि वे विस्फोट की भयावह यादों को पीछे छोड़ने में सफल होंगे।