Last Updated: Tuesday, December 17, 2013, 23:10
भारत ने न्यूयार्क में नियुक्त अपनी उप महावाणिज्य दूत देवयानी खोबरागडे की गिरफ्तारी और उनकी जामा तलाशी को ‘बर्बर’ कार्रवाई बताते हुए आज अमेरिकी राजनयिकों एवं उनके परिवार के लोगों के विशेषाधिकार छीनने, उनके सभी हवाईअड्डा पास वापस लेने तथा अमेरिकी दूतावास के लिए आयात मंजूरी रोकने सहित कई सख्त कदम उठाए।