Last Updated: Wednesday, August 21, 2013, 18:51
वे कहते हैं कि रिकोर्ड टूटने के लिए ही बने हैं। सफलता की नया मापदंड तय करने वाले बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की `चेन्नई एक्सप्रेस` को पछाड़ने को अब अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, ऋतिक रोशन और आमिर खान जैसे बड़े नामों पर नजरें टिकी हैं। बता दें अपने पहले सप्ताह में ही `चेन्नई एक्सप्रेस` ने 156.70 करोड़ रुपये की भारी कमाई कर ली।