Last Updated: Friday, January 3, 2014, 21:07
बाजार नियामक सेबी ने अदाणी इंटरप्राइजेज, पूववर्ती रिलायंस नेचुरल र्सिोसेज तथा गोदरेज इंडस्ट्रीज समेत कई कंपनियों के शेयरों के कारोबार में कथित धोखाधड़ी को लेकर ब्रोकर स्वान सिक्युरिटीज को तीन महीने के लिये निलंबित कर दिया है। कंपनी पर स्टाक ब्रोकर तथा अन्य नियमन के उल्लंघन का भी आरोप है।