Last Updated: Friday, June 8, 2012, 19:15
मध्य प्रदेश सरकार को एक मंत्रीसमूह ने जर्मनी में यूनियन कार्बाइड के 350 मीट्रिक टन विषले कचरे को ठिकाने लगाने की शुक्रवार को अनुमति दे दी। फैसले के अनुसार केंद्र सरकार कचरे को विमान से भेजने में आने वाली 25 करोड़ रुपये की लागत वहन करेगी। कचरे को साल भर में ठिकाने लगा दिया जाएगा।