Last Updated: Sunday, February 2, 2014, 15:19
देश के सबसे उम्रदराज सांसद एवं 1952 की पहली लोकसभा के सदस्य रिशांग किशिंग ने सात दशक के सार्वजनिक जीवन के बाद सक्रिय राजनीति से सन्यास लेने का फैसला लिया है। 95 वर्षीय किशिंग का राज्यसभा का वर्तमान कार्यकाल अप्रैल में खत्म हो रहा है।