Last Updated: Wednesday, January 15, 2014, 12:25
भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े ने अमेरिका की एक अदालत से कहा है कि वह उनके खिलाफ वीजा जालसाजी मामला में आरोप रद्द कर दे और किसी खुली गिरफ्तारी वारंट को निरस्त कर दे क्योंकि वह राजनयिक छूट से कवचबद्ध हैं और अमेरिका में उनके खिलाफ कोई आपराधिक अभियोजन नहीं हो सकता।