Last Updated: Wednesday, August 14, 2013, 23:11
पहले से ही पनडुब्बियों की कमी से जूझ रही भारतीय नौसेना के लिए अपनी सबसे नई और बेहतरीन पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरक्षक को खोना बड़ा झटका है। मौजूदा पनडुब्बी बेड़े की कम होती परिचालन क्षमता और उनके स्थान पर नई पनडुब्बियों के मिलने में हो रही देरी के मद्देनजर नौसेना ने उनका जीवनकाल बढ़ाने के उद्देश्य से उनकी तैनाती में कुछ परिवर्तन किए हैं।