Last Updated: Friday, July 13, 2012, 23:55
सृष्टि से पहले सत नहीं था , असत भी नहीं , छुपा था क्या कहां , किसने ढंका था , उस समय तो यह अगम , अतल जल भी कहां था। ये पंक्तियां भारत एक खोज धारावाहिक की शुरुआत में जब टीवी के जरिए हमारे कानों में गूंजती थीं तो मन एक बार ठहर जाता था।