ज़ी न्यूज ब्यूरो
शिमला: हिमाचल चुनाव की मतगणना जारी है। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता प्रेम कुमार धूमल ने दावा किया है कि उनकी पार्टी एक बार फिर सत्ता पर काबिज होगी। उन्होंने कहा है कि जो धीरे चलता है वहीं रेस जीतता है।
उन्होंने कहा कि मैं पहले ही कह चुका है कि बीजेपी हिमाचल और गुजरात दोनों राज्यों में दोबारा सत्ता पर काबिज होगी और सरकार बनाएगी। धूमल ने जोर देकर कहा कि हम दोनों राज्यों में भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे।
First Published: Thursday, December 20, 2012, 09:31
|