नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के बहुमत हासिल करने पर मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी। हिमाचल प्रदेश में मतगणना की पूर्व संध्या पर यह पूछे जाने पर कांग्रेस ने यदि राज्य विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा, सिंह ने कहा कि इसका फैसला पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी।
सिंह की यह टिप्पणी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह द्वारा यह संकेत देने के बाद आयी है कि पार्टी के राज्य में जीत दर्ज करने पर वह अगले मुख्यमंत्री बनेंगे। राज्य के पांच बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र ने कहा कि मुझे जो कार्य सौंपा गया था उसे मैंने पूरा कर दिया है, जो कि चुनाव लड़कर पार्टी को दोबारा सत्ता में लाना था। मैं आशा करता हूं कि मैं सफलतापूर्वक प्रदर्शन कर पाऊंगा। उन्होंने कहा कि जहां तक इसका सवाल है कि राज्य का नेतृत्व कौन करेगा.वर्तमान में मैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हूं तथा अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसका निर्णय सोनियाजी करेंगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 20, 2012, 10:23
|