शिमला/नयी दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत के संकेत के बीच भाजपा शासित राज्य के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि पार्टी इस बात की समीक्षा करेगी कि कांटे के इस मुकाबले में कहां गलती हुई।
धूमल ने कहा कि हमें इस बात का पता लगाना होगा कि हमसे कहां चूक हुई। हमें अच्छे प्रदर्शन का भरोसा था क्योंकि पिछले पांच वषरे के दौरान विकास हुआ था। राज्य में प्रत्येक परिवार को योजनाओं का लाभ मिला था। उन्होंने कहा कि अगर हमारे कई उम्मीदवार नहीं जीत सके तो हम इसकी समीक्षा करेंगे और कारणों का पता लगायेंगे।
उन्होंने कहा कि मतदाता जिस तरह की सरकार बनाना चाहते थे, वह उन्होंने बनायी और हम नयी सरकार को शुभकामना देते हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या बागी उम्मीदवारों के कारण पार्टी की हार हुई, धूमल ने कहा कि इसकी समीक्षा की जायेगी।
इससे पहले, दिल्ली में शांता कुमार ने कहा था कि हम जनादेश को स्वीकार करते हैं। धूमल ने कहा था कि हम जनादेश का स्वीकार करते हैं और भाजपा में सभी लोगों ने मिलकर चुनाव लड़ा था। लोगों ने हमें वोट नहीं दिया, हम इसे स्वीकार करते हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 20, 2012, 15:10
|