हिमाचल में वीरभद्र बनेंगे सीएम ? विधायक दल की बैठक आज

हिमाचल में वीरभद्र बनेंगे सीएम ? विधायक दल की बैठक आज  शिमला/नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) तीन केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए बैठक करेगा। सूत्रों ने यह जानकारी शुक्रवार को दी। कांग्रेस के महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने दिल्ली में कहा,‘सीलपी शनिवार को बैठक करेगी।’

कांग्रेस महासचिव सुधीर शर्मा ने कहा कि बैठक पार्टी मुख्यालय में शाम को होगी, जहां सभी 36 न
वनिर्वाचित विधायक उपस्थित होंगे

द्विवेदी के अलावा दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व हिमाचल प्रदेश के प्रभारी बीरेंद्र सिंह भी बैठक में उपस्थित रहेंगे।

यद्यपि वीरभद्र सिंह हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का चेहरा रहे हैं, लेकिन पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के रूप में नहीं पेश किया था।

अगले मुख्यमंत्री को लेकर राजनीतिक गलियारों में कयासबाजियां तेज हो गई हैं। पार्टी के एक नेता ने कहा, ‘कुछ वरिष्ठ विधायक दिल्ली पहुंच गए हैं और वे वीरभद्र सिंह को मुख्यमंत्री बनाए जाने के खिलाफ हैं।‘

पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके वीरभद्र ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि कौन किसकी पैरवी कर रहा है। कम से कम मैं तो पैरवी नहीं कर रहा हूं। मैं हमेशा चुनाव के जरिए मुख्यमंत्री बना हूं। इस बार भी नेता का चुनाव पार्टी विधायक करेंगे।’

पार्टी सूत्रों ने कहा कि 20 से अधिक विधायकों ने वीरभद्र के नेतृत्व में भरोसा जताया है।

इसके पहले पार्टी प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने कहा,‘हर विधायक मुख्यमंत्री बनने का अधिकार रखता है। वीरभद्र के नेतृत्व में पार्टी ने जीत हासिल की है। कांग्रेस विधायक दल हाईकमांड से चर्चा करके मुख्यमंत्री पर निर्णय लेगा।‘ (एजेंसी)


First Published: Saturday, December 22, 2012, 12:41

टिप्पणी

जवाब छोड़ें

नाम:
जगह:
ई-मेल आईडी:
टिप्पणी:
 
स्‍पेशल  
हिमाचल में खुद को दोहराएगा इतिहास?
हिमाचल में खुद को दोहराएगा इतिहास?
हिमाचल प्रदेश की राजनीति का इतिहास दिलचस्प रहा है। वर्ष 1971 में हिमाचल प्रदेश को राज्य का दर्जा मिल ...
अन्‍य विशेष » 
सदन में दलगत स्थिति  
2007 के चुनाव परिणाम
हिमाचल प्रदेश में दलगत स्थिति
 
वीडियो  

हिमाचल में रिकार्ड मतदान

हिमाचल का घमासान

हिमाचल में राहुल की रैली
अन्‍य वीडियो » 
ओपिनियन पोल  
क्‍या हिमाचल चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्‍कर होगी?
   
हां
नहीं
कह नहीं सकते