भाजपा-कांग्रेस में कांटे के मुकाबले की संभावना

भाजपा-कांग्रेस में कांटे के मुकाबले की संभावना हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए चार नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे का संघर्ष होने की उम्मीद है। लोकहित पार्टी के संयोजन में भाकपा, माकपा एवं कुछ अन्य छोटे दल भी इसे त्रिकोणिय मुकाबला बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

चुनाव में भाजपा और कांग्रेस ने सभी 68 सीटों पर उम्मीदवार खडे किए है, वहीं बसपा ने 66, माकप
ा ने 16, भाकपा ने 7, तृणमूल कांग्रेस ने 25, सपा ने 15, हिमाचल लोकहित पार्टी ने 36, लोक जनशक्ति पार्टी ने 18 और हिमाचल स्वाभिमान पार्टी ने 15 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किये हैं, वहीं 105 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार कुल 459 उम्मीदवारों का भाग्य दांव पर लगा है जिसमें 34 महिला प्रत्याशी हैं । प्रदेश में 46,08,359 मतदाताओं में 23,76,587 पुरूष और 22,31,772 महिला मतदाता हैं । राज्य के मतदाताओं में 74,646 सैन्यकर्मी भी शामिल हैं।

राज्य में मतदान इलेक्ट्रिानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से होगा, इसके लिए कुल 7252 मतदान केंद्रों पर 9191 ईवीएम मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। लाहौल स्पीति (सुरक्षित) क्षेत्रफल के हिसाब से राज्य में सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र है, जबकि सूलाह मतदाताओं की संख्या् के हिसाब से सबसे बड़ा क्षेत्र है। मतदाताओं की संख्या के हिसाब से लाहौल स्पीति सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र है।

First Published: Thursday, November 1, 2012, 16:59

टिप्पणी

जवाब छोड़ें

नाम:
जगह:
ई-मेल आईडी:
टिप्पणी:
 
स्‍पेशल  
हिमाचल में खुद को दोहराएगा इतिहास?
हिमाचल में खुद को दोहराएगा इतिहास?
हिमाचल प्रदेश की राजनीति का इतिहास दिलचस्प रहा है। वर्ष 1971 में हिमाचल प्रदेश को राज्य का दर्जा मिल ...
अन्‍य विशेष » 
सदन में दलगत स्थिति  
2007 के चुनाव परिणाम
हिमाचल प्रदेश में दलगत स्थिति
 
वीडियो  

हिमाचल में रिकार्ड मतदान

हिमाचल का घमासान

हिमाचल में राहुल की रैली
अन्‍य वीडियो » 
ओपिनियन पोल  
क्‍या हिमाचल चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्‍कर होगी?
   
हां
नहीं
कह नहीं सकते