हमीरपुर : दिन निकलने के साथ ही इस अति विशिष्ट (वीआईपी) निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा को फिर से सत्ता में लाने के नारे गूंज उठते हैं। मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने छोटे से ‘इंडक्शन चूल्हे’ को चुनाव प्रचार का हथियार बना लिया है। वह इसे अपने हाथों में लेकर मतदाताओं के पास जाते हैं। मुख्यमंत्री जब भी लोगों से मिलते हैं तो फिजा में ‘बोलो दिल से..धूमल फिर से..’ का नारा गूंजने लगता है।
कांग्रेस के खिलाफ महंगाई और भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर धूमल कहते हैं, ‘यह कांग्रेस द्वारा घरेलू गैस के दामों में हाल में की गई बढ़ोतरी को लेकर हमारा जबाव है। ये चूल्हे हर महीने 800 रुपए बचाने में हर घर की मदद करेंगे। हम पहले बीपीएल परिवारों को यह मुफ्त में उपलब्ध कराएंगे और बाद में अन्य को।’ मुख्यमंत्री के नेतृत्व में समूचा भाजपा नेतृत्व और उनके सांसद बेटे अनुराग ठाकुर जादुई उपकरण के रूप में इंडक्शन हीटरों को लोगों के सामने पेश करने के लिए यही तरीका अपना रहे हैं।
इस समूचे वीआईपी क्षेत्र, यहां तक कि पूरे हमीरपुर जिले में हीटर की बात ने उन मतदाताओं के बीच जोर पकड़ लिया है जो भाजपा के बागी और धूमल के प्रतिद्वंद्वी तथा जगदेव चंद ठाकुर के बेटे नरेंद्र ठाकुर को बड़ी चुनौती नहीं मानते। रोचक बात यह है कि जगदेव ठाकुर की बहू उर्मिल ठाकुर ने अपनी वास्तविक सीट हमीरपुर को धूमल के लिए खाली कर दिया है जिनकी बामसन सीट परिसीमन के कारण खत्म हो गई है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 2, 2012, 16:40
|