नई दिल्ली : कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची में शुक्रवार दो और बदलाव किए। परिसीमन में बैजनाथ विधानसभा सीट समाप्त किए जाने के बाद यहां से मौजूदा विधायक सुधीर शर्मा को धर्मशाला की जगह ज्वालामुखी से उम्मीदवार बनाया गया है।
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री पंडित संत राम के बेटे शर्मा उनसे पहले उम्मीदवार बनाये जा चुके संजय रत्तन की जगह चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले रत्तन निर्दलीय ज्वालामुखी सीट से चुनाव लड़े थे। गद्दी समुदाय के नेता मनोज कुमार को पार्टी ने शर्मा की जगह धर्मशाला से प्रत्याशी बनाया है। इस सीट से भाजपा के विधायक किशन कपूर भी गद्दी समुदाय से आते हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 11, 2012, 18:51
|