Last Updated: Wednesday, January 23, 2013, 21:06

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से उत्तर कोरिया पर उसके रॉकेट प्रक्षेपण को लेकर नए प्रतिबंध लगाए जाने और ‘कारगर कार्रवाई’ की चेतावनी दिए जाने के बावजूद प्योंगयांग अपने रुख पर अडिग है।
सुरक्षा परिषद की ओर से कल पारित एक प्रस्ताव में कहा गया है, ‘उत्तर कोरिया की ओर से पहले के प्रस्तावों का उल्लंघन किए जाने की हम निंदा करते हैं।’ इस प्रस्ताव में उत्तर कोरिया, वहां की कंपनियों और अंतरिक्ष एजेंसी सहित सभी महत्वपूर्ण सरकारी एजेंसियों पर नए प्रतिबंध लगाने की बात की गई है।
उधर, उत्तर कोरिया ने अपने रुख पर कायम रहते हुए कहा है कि वह परमाणु परीक्षण करेगा।
उत्तर कोरियाई विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है, ‘हम परमाणु प्रतिरोध सहित आत्मरक्षा सैन्य बलों को मजबूत करने और उनका विस्तार के मकसद से कदम उठाएंगे। कोरिया प्रायद्वीप को परमाणु रहित करने के बारे में चर्चा नहीं होगी।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 23, 2013, 21:06