फिर परमाणु परीक्षण कर सकता है उत्तर कोरिया

फिर परमाणु परीक्षण कर सकता है उत्तर कोरिया

फिर परमाणु परीक्षण कर सकता है उत्तर कोरिया प्योंगयांग : अपने भूमिगत परीक्षण के लिए लगभग पूरी दुनिया की आलोचना झेल रहे उत्तर कोरिया ने मंगलवार को कहा कि अमेरिकी खतरे के प्रति यह उसकी पहली प्रतिक्रिया है।

उसने चेतावनी दी है कि यदि अमेरिका अपनी विद्वेश की नीति को जारी रखता है तो वह ‘अधिक प्रबल अपने दूसरे और तीसरे स्तर के कदम’ उठाता रहेगा।

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि यह परीक्षण आत्मरक्षात्मक कदम है और इससे किसी अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन नहीं होता।

दूसरी ओर दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने भी चेतावनी दी है कि उत्तर कोरिया और परमाणु परीक्षण कर सकता है ।

संवाद समिति योनहाप की खबर के मुताबिक, राष्ट्रीय खुफिया सेवा के प्रमुख वोन हेई-सून ने सांसदों को जानकारी देते हुए यह चेतावनी दी।

योनहाप की खबर के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की ओर से प्योंगयांग (उत्तर कोरिया) पर प्रतिबंध लगाने के लिए बातचीत शुरू किए जाने पर उत्तर कोरिया द्वारा और एक परमाणु परीक्षण या बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण किए जाने की आशंका बढ़ गई है।

खबर के मुताबिक, वोन का कहना है कि चीन को प्योंगयांग के पक्ष में करने या फिर उसके खिलाफ और प्रतिबंध लगाने की अंतरराष्ट्रीय समुदाय की कोशिशों का ध्यान भटकाने के लिए उत्तर कोरिया और ज्यादा उकसावे की कार्रवाई कर सकता है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 12, 2013, 20:53

comments powered by Disqus