Last Updated: Tuesday, April 9, 2013, 13:48

भुवनेश्वर : बीजू जनता दल (बीजद) से निष्कासित नेता प्यारी मोहन मोहपात्रा ने मंगलवार को अपने `ओडिशा जन मोर्चा फोरम` (ओजेएम) को बिना नाम बदले एक राजनीतिक पार्टी में तब्दील कर दिया। बीजद प्रमुख और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को कथित रूप से हटाने के लिए साजिश रचने के आरोप में निकाले जाने के महीनों बाद मोहपात्रा ने पार्टी गठित करने की घोषणा की है।
राजधानी भुवनेश्वर में अपने आवास पर एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा करते हुए, नौकरशाह से नेता बने 73 वर्षीय मोहपात्रा ने कहा, `ओजेएम को राजनीतिक पार्टी में तब्दील करने का फैसला 30 मार्च को फोरम की आम सभा की बैठक में लिया गया।` मोहपात्रा ने कहा कि नवगठित पार्टी राज्य के 147 विधानसभा सीटों में से 110 पर उम्मीदवार उतार सकती है और समान विचारधारा वाले दलों के साथ चुनावी गठबंधन पर विचार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, `समान विचारधारा वाले दलों के साथ वार्ता चल रही है। इस समय मैं विस्तृत जानकारी नहीं दे सकता हूं।` मोहपात्रा की ओजेएम पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के खिलाफ बीते महीनों में अनेक रैलियां और सभाएं आयोजित कर चुकी है।
गौरतलब है कि मोहपात्रा नवीन पटनायक के एक दशक तक गैर सरकारी सलाहकार रह चुके हैं। उन्हें पटनायक के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में पार्टी से निलंबित करने के बाद पिछले नवंबर में निष्कासित कर दिया गया था। अपने निलंबन के बाद मोहपात्रा ने एक अक्टूबर, 2012 को एक राजनीतिक फोरम `ओडिशा जन मोर्चा` (ओजेएम) बनाया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 9, 2013, 13:48