फिल्‍म `3जी` में किसिंग सीन पूरी तरह जायज: सोनल चौहान- Kissing is just an expression in 3G, says Sonal Chauhan

फिल्‍म `3जी` में किसिंग सीन पूरी तरह जायज: सोनल चौहान

फिल्‍म `3जी` में किसिंग सीन पूरी तरह जायज: सोनल चौहान ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : अभिनेत्री सोनल चौहान को हालिया दिनों में अपने चुंबन दृश्‍यों को लेकर काफी असहज सवालों का सामना करना पड़ा है। आगामी फिल्‍म `3जी` में अभिनेता नील नितिन मुकेश के साथ 33 चुंबन दृश्‍यों (किसिंग सीन) की चर्चाओं के बाद सोनल चौहान ने कहा कि इस फिल्‍म के सभी अंतरंग दृश्‍य किसी भी तरह से गलत नहीं ठहराए जा सकते हैं और यह पूरी तरह कहानी की मांग के अनुरुप है।

एक दैनिक के साथ साक्षात्‍कार में इस अभिनेत्री ने कहा कि इस फिल्‍म में 33 चुंबन दृश्‍य नहीं हैं। हालांकि, इसमें तीन चुंबन सीन हैं, जो फिल्‍म की मांग है। उन्‍होंने कहा कि यह फिल्‍म एक लड़का और एक लड़की पर आधारित है जो शादी करना चाहते हैं। इसी पर आधारित फिल्‍म में कुछ ऐसे सीन लाए गए हैं। इस फिल्‍म में चुंबन महज कहानी को दर्शाने का जरिया है।
हालांकि, सोनल ने स्‍पष्‍ट किया कि इस फिल्‍म के अंतरंग दृश्‍यों को फिल्‍म के प्रचार पाने के लिए शामिल नहीं किया गया है। कुछ ऐसी फिल्‍में हैं, जिसमें अंतरंग दृश्‍यों को जबरदस्‍ती शामिल किया गया है, लेकिन जब आप फिल्‍म 3जी की बात करेंगे तो इसमें चुंबन पूरी तरह जायज है।

First Published: Saturday, March 9, 2013, 13:03

comments powered by Disqus