Last Updated: Monday, February 3, 2014, 11:44
क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले वाले सचिन तेंदुलकर को `भारत रत्न` देने का निर्णय लेने में केंद्र सरकार की दिलचस्पी को इस बात से समझा जा सकता है कि सचिन को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का निर्णय लेने के लिए केंद्र सरकार को सारी औपचारिकता पूरी करने में महज 24 घंटों लगे थे। यह खुलासा सूचना के अधिकार के तहत सामने आए दस्तावेजों से हुआ है।