Last Updated: Sunday, June 8, 2014, 11:39
रूसी स्टार मारिया शारापोवा ने आज यहां अपना दूसरा फ्रेंच ओपन और पांचवां करियर ग्रैंडस्लैम खिताब जीत लिया। उन्होंने टूर्नामेंट के दूसरे लंबे फाइनल में रोमानिया की सिमोना हालेप पर 6-4, 6-7 (5-7), 6-4 से जीत दर्ज की।