Last Updated: Tuesday, March 11, 2014, 00:10
`आई एफ-निंग लव साइंस` नामक नया शो मशहूर फेसबुक पेज से प्रेरित है। यह साइंस चैनल पर प्रसारित होगा। एंटरटेनमेंट पत्रिका के अनुसार, सीबीएस लेट-नाइट स्टार-लेखक-निर्माता-निर्देशक क्रैग फर्ग्यूसन द्वारा संचालित-निर्मित `आई एफ-निंग लव साइंस` मशहूर फेसबुक पेज से प्रेरित है।