Last Updated: Wednesday, June 4, 2014, 19:41
राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित आशिम अहलूवालिया की फिल्म ‘मिस लवली’ छह जून को अमेरिकी सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अनिल जॉर्ज और निहारिका सिंह की मुख्य भूमिका वाली का वर्ल्ड प्रीमियर 2012 कान फिल्म महोत्सव के ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ श्रेणी में हुआ था।