Last Updated: Tuesday, February 11, 2014, 18:20
ज़ी मीडिया ब्यूरो भुवनेश्वर : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ओड़िशा में विकास की कमी को मुद्दा बनाकर राज्य की नवीन पटनायक सरकार को निशाने पर लिया और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आकार ले रहे तीसरे मोर्चे की यह कहते हुए खिल्ली उड़ाई कि उसका एकमात्र काम कांग्रेस को ‘बचाना’ है।
गौरतलब है कि पटनायक की अध्यक्षता वाला बीजू जनता दल (बीजद) भी तीसरे मोर्चे का सदस्य है। लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत पहली बार भुवनेश्वर में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि तीसरे मोर्चे के सदस्यों ने जिन राज्यों में शासन किया उन्हें ‘बर्बाद’ कर दिया, चाहे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार रही हो, पश्चिम बंगाल में वाम दलों ने शासन चलाया हो या ओड़िशा में बीजद ने सत्ता संभाली हो।
तीसरे मोर्चे के गठन की कोशिशों को कांग्रेस को बचाने की कवायद करार देते हुए मोदी ने कहा कि मोर्चे में शामिल 11 में से 9 पार्टियां कांग्रेस को समर्थन देती रही हैं और चुनाव से पहले उन्होंने तीसरे मोर्चे का ‘मुखौटा’ पहन लिया है। मोदी ने कहा कि तीसरे मोर्चे का सिर्फ एक काम है- कांग्रेस को बचाना। उन्हें सबक सिखाने का वक्त आ गया है। भाजपा के पूर्व गठबंधन सहयोगी बीजद पर हमला बोलते हुए मोदी ने ओड़िशा के पूर्व मुख्यमंत्री और नवीन पटनायक के पिता बीजू पटनायक का नाम लेते हुए कहा कि यदि वह जीवित होते तो राज्य की मौजूदा हालत देखकर दुखी होते।
मुख्यमंत्री पटनायक पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा कि गुजरात में काम कर रहे ओड़िशा के ज्यादातर लोग उनके गृह जिले गंजाम से हैं। मोदी ने विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि ओड़िशा को एक विकसित राज्य बनाना ही बीजू बाबा को सबसे उचित श्रद्धांजलि होगी, मैं यहां वादों के साथ नहीं, इरादों के साथ आया हूं। (एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Tuesday, February 11, 2014, 18:20