यौन शोषण केस: गांधीनगर कोर्ट में आज होगी आसाराम की पेशी । Sexual assault case: Asaram to be produced in court today

यौन शोषण केस: गांधीनगर कोर्ट में आज होगी आसाराम की पेशी

यौन शोषण केस: गांधीनगर कोर्ट में आज होगी आसाराम की पेशीज़ी मीडिया ब्‍यूरो

अहमदाबाद : सूरत की दो बहनों के साथ यौन शोषण के आरोपों में घिरे आसाराम बापू की मंगलवार को गांधीनगर कोर्ट में पेशी है। जोधपुर जेल से गुजरात पुलिस की हिरासत में आए आसाराम को आज गांधीनगर की सेशंस कोर्ट में पेश किया जाएगा। उनके खिलाफ सूरत की दो बहनों में से बड़ी बहन ने बलात्कार का आरोप लगा रखा है। जबकि छोटी बहन ने आसाराम के बेटे नारायण साईं के खिलाफ रेप का आरोप लगाया है, जबकि नारायण साईं अभी गायब हैं।

गौर हो कि सूरत रेप केस में आसाराम से पुलिस ने पूछताछ की। इस दौरान आसाराम ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। जोधपुर से गुजरात लाए जाने के बाद आसाराम से अहमदाबाद पुलिस ने सोमवार रात ढाई घंटे तक पूछताछ की।
सूरत बलात्कार केस में अपने पिता के साथ आरोपी बनने के बाद नारायण साईं ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दी थी, जिस पर आज सुनवाई होगी। पुलिस अभी तक उन्हें इस मामले में गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

गौर हो कि आसाराम बापू को गुजरात के सूरत शहर की दो बहनों की यौन उत्पीड़न की शिकायत के सिलसिले में पूछताछ के लिए सोमवार दोपहर अहमदाबाद ले जाया गया। तीन दिन पहले यहां की एक अदालत ने गुजरात पुलिस को आसाराम को हिरासत में लेने की इजाजत दी थी। दोनों बहनों ने आसाराम और उनके पुत्र के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी। 2001 से 2006 के दौरान बलात्कार, यौन उत्पीड़न तथा अवैध रूप से बंधक बना कर रखने के मामले में उनसे पूछताछ की जाएगी।

First Published: Tuesday, October 15, 2013, 10:48

comments powered by Disqus