कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस का ब्याज रहित कृषि ऋण, छात्रों को लैपटॉप का वायदा
Zeenews logo
English   
Friday, July 11, 2025 
Search
Follwo us on: Facebook Follwo us on: Twiter Follwo us on: google+ RSS Mail to us Mail to us
 

कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस का ब्याज रहित कृषि ऋण, छात्रों को लैपटॉप का वायदा

 
Wednesday, April 24, 2013, 19:54
Comments 0  
 
कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस का ब्याज रहित कृषि ऋण, छात्रों को लैपटॉप का वायदा बेंगलुरु : कांग्रेस ने बुधवार को वायदा किया कि अगर वह कर्नाटक में सत्ता में आई तब वह किसानों को ब्याज रहित ऋण, विश्वविद्यालय स्तर से पहले के छात्रों के लिए मुफ्त लैपटॉप और बीपीएल कार्ड धारक किसानों को एक रूपये प्रति किलो की दर से चावल देगी। कर्नाटक में पांच मई को विधानसभा चुनाव होने हैं।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए रक्षा मंत्री एके एंटनी ने बुधवार को कांग्रेस का घोषणपत्र जारी किया, जिसमें दो लाख रुपये तक ब्याज रहित ऋण और पांच लाख रुपये तक तीन प्रतिशत ब्याज पर ऋण प्रदान करने, 1500 करोड़ रुपये का प्राकृतिक अपदा राहत कोष गठित करने, प्रति दिन तीन चरणों में लगातार आठ घंटे तक निर्बाध बिजली मुहैया करने सहित कई किसानोन्मुखी कार्यक्रमों की घोषणा शामिल है।

पार्टी ने विश्वविद्यालय से पूर्व के सभी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप या डिजिटल नोटपैड देने और कन्नड़ को अनिवार्य रूप से निर्देश की भाषा और पहली कक्षा से अंग्रेजी पढाये जाने का भी वायदा किया है। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में खाद्य सुरक्षा कानून को पूरी तरह से लागू करने और गरीबी रेखा से नीचे के राशन कार्ड धारकों को तीस किलो तक एक रुपये प्रति किलो की दर से चावल देने का वायदा किया है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिलाओं, बच्चों, मछुआरों और अल्पसंख्यक विकास निगम को एक बार ऋण माफी का वायदा किया है।

पार्टी ने कहा है कि वह आतंकवाद से जुड़े मामलों, महिलाओं एवं बच्चों से जुड़े जघन्य अपराध से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए त्वरित निपटान अदालत गठित करने और उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक राज्य स्तरीय समिति गठित करेगी जो आतंकवाद से जुड़े मामले में निर्दोष लोगों को हिरासत में लेने से जुड़े मामलों को देखेगी। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी. परमेश्वर ने कहा कि हम विधिक राज्य कृषि मूल्य आयोग और जिला समितियों का गठन करेंगे, जिसमें किसान समुदाय से भी सदस्य होंगे। 10एचपी तक सौर ऊर्जा संचालित सिंचाई पम्प पर 75 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। पार्टी ने वृहद बेंगलुरु के विकास का भी वायदा किया जो राज्य की राजधानी के पास के दूसरे स्तर के शहरों को जोड़ेगी। (एजेंसी)


First Published: Wednesday, April 24, 2013, 19:54

टिप्पणी

जवाब छोड़ें

नाम:
जगह:
ई-मेल आईडी:
टिप्पणी:
 
 


वीडियो

'कर्नाटक मे राहुल ने जिताया'

   
कांग्रेस का हुआ कर्नाटक

कांग्रेस का हुआ कर्नाटक

 
'कर्नाटक में सरकार हमारी'

'कर्नाटक में सरकार हमारी'

अन्‍य वीडियो »

पसंदीदा सीएम

a a a
येदियुरप्‍पा जगदीश शेट्टार सिद्धरमैया
 
        

पोल

क्‍या येदियुरप्‍पा की वजह से बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा?
 
       हां
       नहीं
       कह नहीं सकते
 
        

तस्‍वीरें

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2013
कर्नाटक में एक मतदान केंद्र पर अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता।