कर्नाटक में शांतिपूर्ण रहा मतदान, 70 प्रतिशत वोट डाले गए
Zeenews logo
English   
Thursday, July 10, 2025 
Search
Follwo us on: Facebook Follwo us on: Twiter Follwo us on: google+ RSS Mail to us Mail to us
 

कर्नाटक में शांतिपूर्ण रहा मतदान, 70 प्रतिशत वोट डाले गए

 
Monday, May 6, 2013, 00:22
Comments 0  
 
कर्नाटक में शांतिपूर्ण रहा मतदान, 70 प्रतिशत वोट डाले गएबेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में आज करीब 4.35 करोड़ मतदाताओं में 70.23 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। चुनाव अनुमानों के मुताबिक संकट में घिरी भाजपा की स्थिति डांवाडोल है जबकि कांग्रेस के मजबूती के साथ उभरने की संभावना है। निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि 70.23 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है। बेंगलुरु ग्रामीण में सबसे अधिक 77.95 फीसदी और बेंगलुरु शहरी इलाके में सबसे कम 52.83 फीसदी मतदान हुआ। मतगणना आठ मई को होगी। राज्य में हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा।

14वें विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शात छह बजे तक चला। दिन में काफी गर्मी की वजह से शुरुआत में मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा लेकिन शाम के वक्त में मतदान में तेजी आई। चुनाव में 2940 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतदाताओं ने किया।

निर्वाचन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने बताया, "पूरे राज्य में मतदान शांतिपूर्ण तरीके हुआ और अपराह्न दो बजे तक 40 फीसदी मतदाताओं ने अपना मत दिया।" निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कर्नाटक के कुछ गांवों में लोगों ने पीने के पानी सहित मूलभूत सुविधाओं के अभाव के विरोधस्वरूप मत नहीं दिया। मतों की गिनती आठ मई को होगी।

निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव को एक घंटा जल्दी, सुबह सात बजे से शुरू करने के निर्णय के साथ ही अनेक मतदान केंद्रों पर लोगों को सैकड़ों की संख्या में मतदान के लिए लाइन लगाए देखा गया। लेकिन मतदान शुरू होने के चार घंटे बाद भी सिर्फ 15 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। पूरे राज्य में पड़ रही तेज गर्मी को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने मतदान का समय एक घंटा बढ़ाकर शाम छह बजे तक कर दिया।

कर्नाटक के 224 विधानसभा क्षेत्रों में से 223 क्षेत्रों में मतदान करवाया गया। मैसूर जिले के पेरियापटना विधानसभा क्षेत्र के सत्तारूढ़ भाजपा विधायक सन्नामोगे गौड़ा का देहांत हो जाने के कारण इस क्षेत्र में मतदान रद्द कर दिया गया है। इस विधानसभा सीट पर अब 28 मई को मतदान होगा।

मतदान शुरू होने के करीब एक घंटा बाद एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया, "पूरे राज्य में सभी 223 विधानसभा सीटों पर पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू हुआ। शुरुआत में मतदान धीमा रहा और जल्द ही इसमें तेजी आ गई।"

राज्य के 223 विधानसभा सीटों के लिए 52,034 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें 10,103 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील तथा 14,209 को संवेदनशील घोषित किया गया है। राज्य की 6 करोड़, 11 लाख और 30 हजार की कुल आबादी में 4 करोड़ और 36 लाख पंजीकृत मतदाता हैं, जिसमें 2 करोड़, 22 लाख और 20 हजार पुरुष मतदाता तथा 2 करोड़, 13 लाख और 50 हजार महिला मतदाता हैं। राज्य में 18 से 22 आयुवर्ग के पहली बार बने मतदाताओं की संख्या 35.5 लाख है।

राज्य की राजधानी बेंगलुरू सर्वाधिक मतदाताओं (70.3 लाख) वाला क्षेत्र है, इसलिए यहां सर्वाधिक (28) विधानसभा क्षेत्र हैं। बेंगलुरू में योग्य मतदाताओं में इस वर्ष 5,34,548 नए मतदाता हैं, क्योंकि इन्होंने जनवरी के बाद चुनाव के लिए अपने नाम का पंजीकरण करवाया है। राज्य एवं केंद्र के लगभग 2,53,000 अधिकारियों को नियुक्त किया गया । इसके अलावा मतदान के समय कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मतदान केंद्र के बाहर 48,182 पुलिसकर्मियों को नियुक्त किया गया तथा 1,00,000 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को मतदान केंद्र के चारों ओर तैनात किया गया। (एजेंसी)


First Published: Sunday, May 5, 2013, 19:41

टिप्पणी

जवाब छोड़ें

नाम:
जगह:
ई-मेल आईडी:
टिप्पणी:
 
 


वीडियो

'कर्नाटक मे राहुल ने जिताया'

   
कांग्रेस का हुआ कर्नाटक

कांग्रेस का हुआ कर्नाटक

 
'कर्नाटक में सरकार हमारी'

'कर्नाटक में सरकार हमारी'

अन्‍य वीडियो »

पसंदीदा सीएम

a a a
येदियुरप्‍पा जगदीश शेट्टार सिद्धरमैया
 
        

पोल

क्‍या येदियुरप्‍पा की वजह से बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा?
 
       हां
       नहीं
       कह नहीं सकते
 
        

तस्‍वीरें

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2013
कर्नाटक में एक मतदान केंद्र पर अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता।