चीनी घुसपैठ पर मंशा साफ करे केंद्र : जेटली
Zeenews logo
English   
Friday, July 11, 2025 
Search
Follwo us on: Facebook Follwo us on: Twiter Follwo us on: google+ RSS Mail to us Mail to us
 

चीनी घुसपैठ पर मंशा साफ करे केंद्र : जेटली

 
 
चीनी घुसपैठ पर मंशा साफ करे केंद्र : जेटलीहुबली (कर्नाटक) : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा पूर्वी लद्दाख में चीनी घुसपैठ को ‘स्थानीय समस्या’ करार देने को गंभीरता से लेते हुए भाजपा नेता अरुण जेटली ने आज कहा कि संप्रग सरकार इसे कोई मुद्दा ही नहीं मान रही है। उसे देश को अपनी मंशा बतानी होगी।

जेटली ने कहा, ‘सरकार के लिए विभिन्न विकल्प संभव है। मैं एक पल के लिए भी टकराव की बात नहीं कर रहा पर देश के सामने कूटनीति के तरीके उपलब्ध हैं।’ संवाददाताओं से बातचीत में जेटली ने कहा, ‘व्यापारिक दबाव बनाने से लेकर कुछ खास मुद्दों को उठाना विकल्प हो सकता है। मुद्दे ऐसे होने चाहिए जिससे सामने वाला पक्ष बचाव की मुद्रा में आ जाए ताकि उस पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाया जा सके।’ जेटली ने कहा, ‘क्या हम इनमें से कुछ कर रहे हैं या हम इसे कोई मुद्दा ही नहीं मान रहे? अफसोस, मुझे तो बाद वाली बात ही नजर आ रही है।’

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कुछ नहीं करना देश के लिए चिंता की बात है और सरकार को बताना चाहिए कि उसकी मंशा क्या है। जेटली ने कहा कि भाजपा चीन-भारत सीमा विवाद पर सरकार को समर्थन देती रही है लेकिन इसे जगाने के लिए दबाव बनाना चाह रही है। कर्नाटक में 5 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए महज एक दिन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चुनाव प्रचार किए जाने के सवाल पर जेटली ने कहा कि समय के दबाव के मद्देनजर यह व्यक्ति पर ही छोड़ दिया गया कि वह अपनी सुविधा के हिसाब से प्रचार करें। मजाकिया अंदाज में जेटली ने कहा, ‘आपके सवाल से मैं कर्नाटक में मोदी की लोकप्रियता और उन्हें और ज्यादा देखने की आपकी चाहत समझ सकता हूं।’ (एजेंसी)


First Published: Sunday, April 28, 2013, 19:38

टिप्पणी

जवाब छोड़ें

नाम:
जगह:
ई-मेल आईडी:
टिप्पणी:
 
 


वीडियो

'कर्नाटक मे राहुल ने जिताया'

   
कांग्रेस का हुआ कर्नाटक

कांग्रेस का हुआ कर्नाटक

 
'कर्नाटक में सरकार हमारी'

'कर्नाटक में सरकार हमारी'

अन्‍य वीडियो »

पसंदीदा सीएम

a a a
येदियुरप्‍पा जगदीश शेट्टार सिद्धरमैया
 
        

पोल

क्‍या येदियुरप्‍पा की वजह से बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा?
 
       हां
       नहीं
       कह नहीं सकते
 
        

तस्‍वीरें

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2013
कर्नाटक में एक मतदान केंद्र पर अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता।